दूसरे चरण में जिला बिलासपुर में कुल 1581 टीके लगे
बिलासपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि आर0एच0 बिलासपुर, सी0एच0 पंजगाई, सी0एच0 घंवाडल व घुमारवीं और पी0एच0सी0 भाखड़ा में 229 लोगों को कोरोना वायरस के टीके लगाए गए।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जिला में अब तक कुल 1581 लोगों का टीकाकरण किया जा चुके है। उन्होंने बताया कि 195 लोगों को कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज भी दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 2844 अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है यानी पहले चरण में 84 प्रतिशत लोगों को टीके लग चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इन विभागों के शेष बचे हुए अधिकारी व कर्मचारी नजदीक के खंड चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते ताकि समय रहते उनका टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि पहले चरण के टीकाकरण के दौरान किसी तरह का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं दिखा। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को लेकर लोगों को कतई भी संदेह नहीं करना चाहिए यह पुरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण के लिए आगे आएंगे। उन्होंने बताया कि जिन्होंने पहला टीका लगा लिया है उनको भी अब 28 दिन पूरा होने पर दूसरा टीका लगने शुरु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी को भी टीका लगाने से कोई गम्भीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद मामूली बुखार, टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना तथा शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं इसलिए व्यक्ति को टीका लगाने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा जाता हैं, घर जाने से पहले मरीज को एक हैल्पलाइन नंबर भी दिया जाता हैं कुछ भी होने पर वैक्सीन लगवाने वाले को वहां से मदद मिल जाती है।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन की एक डोज लगवाने के बाद 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगवाई जाती है और उसके बाद 14 दिन शरीर रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाने में लगा देता है। दोनों टीके लगाने के 14 दिनों के बाद शरीर पर कोरोना वायरस का प्रभाव नहीं होगा या बेहद कम होगा, लेकिन मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन जरुर करे।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि ये टीके चरणबद्ध तरीके से सभी को लगाए जाएंगे। पहला चरण पूर्ण हो गया है तथा अब दूसरा चरण शुरु कर दिया गया है।