अपराध/हादसेउत्तराखंडऊधमसिंह नगर, चंपावत, श्रीनगरहरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी

Murder : मामी की चाहत में भांजे ने मामा को दी दर्दनाक मौत, ऐसे खुला राज

काशीपुर। काशीपुर पुलिस ने बृजमोहन हत्याकांड में उसकी पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी और भांजे के अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर भांजे ने ही बृजमोहन की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पत्थर, खून से सना पजामा, शराब की बोतल व डिस्पोजल गिलास बरामद किए हैं।



एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा किया। बताया 20 कि मई की रात प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गोपीपुरा निवासी बृजमोहन उर्फ सोनू (32) पुत्र शिवचरन वाटर कूलर से पानी लेने के लिए घर से निकला था। काफी देर लौटकर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोज की थी तो बृजमोहन का खून से सना शव एक खेत में मिला था।



मृतक के भाई बुद्ध सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भांजे सौरभ पुत्र नरेश कुमार निवासी मुरादपुर जिला हापुड़ हाल निवासी हेमपुर डिपो पर शक जताया था। पुलिस ने सौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली। एसएसपी ने बताया कि बृजमोहन की पत्नी प्रीत कौर और उसके भांजे सौरभ के अवैध संबंध थे।



बृजमोहन को दोनों के अवैध संबंध का पता चल गया था। करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व सौरभ और पत्नी प्रीत कौर उर्फ लाडो ने बृजमोहन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। योजना के तहत 20 मई को सौरभ ने मामा को फोन कर शराब पीने के लिए बुलाया। मामा बृजमोहन को अधिक नशा चढ़ने के बाद पहले पत्थर से हमला किया।



फिर अपना लोअर खोलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त कपड़े नहर किनारे कूड़े के ढेर में छिपा दिए और पत्थरों को नहर में डाल दिया। पुलिस ने मुकदमे में धारा 201/120 बी के तहत मामी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।



बृजमोहन और प्रीति ने किया था प्रेम विवाह
पुलिस के अनुसार सौरभ ने बताया कि मार्च 2021 से उसके मामी प्रीती उर्फ लाडो से संबंध थे। बृजमोहन अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। मामा को उन दोनों के संबंधों के बारे में भनक लग गई थी। 20 मई की शाम उसने अपने मामा को शराब पिलाने के लिए खेत पर बुलाया और नशे की हालत में सिर पर पत्थर मारकर और लोअर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से शराब के गिलास और खाली बोतल बरामद की है। पुलिस के अनुसार शिवचरन हेमपुर डिपो से ही रिटायर हुए थे और बृजमोहन भी हेमपुर डिपो में मजदूरी करता था। वर्ष 2005 में बृजमोहन का गोपीपुरा में ननिहाल में रह रही मुरादपुर, हापुड़ (यूपी) निवासी प्रीती कौर से प्रेम विवाह हुआ था। उसका एक बेटा और बेटी है।



ऐसे शक के दायरे में आई पत्नी
वारदात के बाद प्रीती की भूमिका ने उसे शक के दायरे में ला खड़ा किया। वह बार-बार पुलिस अधिकारियों को फोन कर पति का पोस्टमार्टम न कराने के लिए गुहार लगाती रही। वह इसे दुर्घटना बता रही थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी पत्नी प्रीती का हत्या का षड्यंत्र रचने और साक्ष्य छिपाने के आरोप में चालान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button