हमीरपुर में छात्रा से छेड़छाड़ पर अधेड़ की जमकर धुनाई

हमीरपुर। हमीरपुर बस अड्डा में अधेड़ उम्र के व्यक्ति की धुनाई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। प्राइवेट बस कंडक्टर ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति की सरेआम धुनाई की है।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति बस में सफर कर रही लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था। जब लड़की ने इसकी शिकायत कंडक्टर से की, तो कंडक्टर ने उक्त व्यक्ति की खूब छित्तर परेड़ की। इस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और संबंधित व्यक्ति को पुलिस के हवाले करने को कह रहे थे। धनेटा से हमीरपुर आ रही एक निजी बस में अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बस में सफर कर रही एक छात्रा से छेड़छाड़ करना शुरू कर दी। ऐसे में छात्रा सीट से उठकर खड़ी हो गई।
जब कंडक्टर ने छात्रा को खाली सीट पर बैठने का आग्रह किया, तो छात्रा ने अधेड़ व्यक्ति की हरकत को बताया। ऐसे में जब बस हमीरपुर बस अड्डा पहुंची, तो कंडक्टर ने सबसे पहले अधेड़ व्यक्ति को पकड़ा और उसकी अड्डे में सरेआम छित्तर परेड़ शुरू कर दी। हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।