बिलासपुर व कांगड़ा में इस-इस दिन बिजली रहेगी गुल
धर्मशाला। सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी.होडल फीडर की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण फतेहपुर, सिद्धपुर, अप्पर सुक्कड़, लोअर सुक्कड़, होडल, घुरलूनाला, उपाहू और बाग्नी इत्यादि गांवों में दिनांक 22 अपै्रल, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस लोगों से सहयोग की अपील की है।
19 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत उपमंडल -1 ई0 शमशेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल-1 के अन्तर्गत आने वाले अनुभाग घाघस में बैरी से लेकर दयोली तक टहनियो की कांट छांट का कार्य किया जाना है जिसके कारण बैरी से दयोली फीडर में गांधी रोपा, मानर, कन्ज्योटा, दयोली, चमलोग व आसपास के क्षेत्र में 19 अप्रैल को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मौसम व परिस्थितियों के अनुसार शट डाउन में बदलाव किया जा सकता है।