हमीरपुर जिला परिषद की अहम बैठक, जानिये क्या हुए फैसले
हमीरपुर । जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष जिला परिषद बबली देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला हमीरपुर के लोक निमार्ण विभाग के मण्डल हमीरपुर, बड़सर, टौणी देवी व भोंरज के अधीन पडऩे वाली सडक़ों की टारिंग/मुरम्मत बारे, जल शक्ति विभाग के अधीन पेयजल योजनाओं में पीने के पानी की समस्यायों का शीघ्र समाधान करने बारे, लो.नि.वि. के माध्यम से निर्मित वर्षा शालिकाओं की दयनीय स्थिती पर उनकी शीघ्र मुरम्मत करवाने, ग्राम पंचायत धमरोल में स्थित स्वास्थय केन्द्र के जर्जर भवन की शीघ्र मुरम्मत, प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में अंशकालीक/दैनिक वेतन भोगी के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/वर्कर, अंशकालीक जलवाहक, सेवादार इत्यादि को शीघ्र नियमित करने के लिए प्रदेश सरकार से अनुरोध करने बारे इत्यादि विभिन्न मामलों पर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई तथा इन पर शीघ्र कार्यवाई करने के लिए कहा।
बैठक में मनरेगा के अन्तर्गत वित्तिय वर्ष 2021-22 हेतु मनरेगा शैल्फों का अनुमोदन तथा जिला परिषद के अन्तर्गत बनने वाली पंच स्थाई समितियों जैसे साधारण स्थाई समिति, वित्त संपरीक्षा और योजना समिती, सामाजिक न्याय समिती, शिक्षा स्वास्थ्य समिति व कृषि और उद्योग समिति का भी गठन किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष जिला परिषद नरेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह, अध्यक्ष पंचायत समिति मंजू कुमारी, समस्त जिला परिषद सदस्य, व विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया गया।