कण्डाघाट में कोरोना को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा, पढिए पूरी खबर
सोलन। उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने कहा कि क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में कोविड-19 से सम्बन्धित मानक परिचालन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। वर्तमान में लोगों को जागरूक करने के लिए समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डाॅ. सूद आज कण्डाघाट में कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।डाॅ. विकास सूद ने कहा कि कण्डाघाट उपमण्डल में अभी तक 4864 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रथम खुराक तथा 439 व्यक्तियों को द्वितीय खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि उपमण्डल के सभी पात्र व्यक्तियों का शीघ्र टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि उपमण्डल स्तर पर कोरोना संक्रमण जांच के लिए परीक्षण का आंकड़ा बढ़ाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि उपमण्डल में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों का कोविड-19 से बचाव के लिए शीघ्र टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जाए।
उन्होंने रैण्डम सैम्पलिंग के साथ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 पोजिटिव रोगी होम आईसोलेशन नियम का पालन करें ताकि सभी सुरक्षित रह सकें। डाॅ. सूद ने सोलन-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य में संलग्न एरिफ कम्पनी को निर्देश दिए कि कम्पनी के आईसोलेशन में रह रहे पोजिटिव कर्मियों का ध्यान रखा जाए और कोविड-19 पोजिटिव रोगियों की जानकारी प्रशासन के साथ साझा की जाए। उपमण्डलाधिकारी ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि घरों में आईसोलेट किए गए व्यक्तियों से आईसोलेशन नियम का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। उहोंने कहा कि पोजिटिव पाए जाने वाले परिवार की दैनिक आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए और ऐसे परिवारों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले से वापिस आए हैं ताकि इन्हें आवश्यकतानुसार होम क्वारेनटाईन किया जा सके।
डाॅ. सूद ने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक समारोहों के लिए समय-समय पर जारी निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि समारोहों में भोजन पकाने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड-19 परीक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी का जागरूक रहना जरूरी है। सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर उचित प्रकार से मास्क पहनें, दो व्यक्तियों के मध्य दो गज की दूरी के नियम का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से धोते रहें। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट एच.सी. शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डाॅ. संगीता उप्पल सहित पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।