बिलासपुर : जिला पैंशनर्ज वेलफेयर एसोशिएशन की विशेष बैठक में अहम फैसले, देखें Video
बिलासपुर (विनोद चड्ढा)। बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में मंगलवार को जिला पैंशनर्ज वेलफेयर एसोशिएशन बिलासपुर की विशेष बैठक जिला प्रधान जगदीश दिनेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में एसोशिएशन के राज्य महासचिव हुकुम सिंह ठाकुर और राज्य मुख्य सलाहकार जेके नड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम दिवंगत पैंशनर्ज की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात मंच संचालक ने बैठक में चर्चा किए जाने वाले बिंदुओं को रखा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर 2022 को पैंशनर्ज का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन मंडी जिला के नौलखा क्षेत्र में होगा।
इसमें जिला की ओर से भाग लेने को लेकर मंथन हुआ। प्रतिवर्ष की भांति जिलास्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन 30 दिसंबर 2022 को डियारा सेक्टर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में होना तय किया गया। सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सुझाव दिया कि जिलास्तर पर मनाया जाने वाला यह पैंशनर्ज स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और प्रदेशस्तर पर मनाए जाने वाले पैंशजर्न स्थापना दिवस पर जिला बिलासपुर की ओर से अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर्ज भाग लेंगे। इस समारोह में अस्सी बसंत देख चुके पैंशनर्ज को सम्मानित किया जाएगा।