
शिमला। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा मैसर्ज़ इनडक्टिव सक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटिड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में सक्योरिटी गार्ड/सब फिल्ड ऑफिसर/आईटीआई पदों को भरने के लिए 28 मई, 2022 को एक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में करने जा रहा है। यह जानकारी
आज यहां क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, व ग्रेजुएशन तथा आयु वर्ग 18 से 37 वर्ष है।उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों एवं रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में 28 मई, 2022 को प्रातः 10 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 62305-62918 तथा 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।