नौकरी/युवा
Jobs : ढालपुर मैदान में कल सजेगा नौकरियों का मेला, 5वीं वालों को भी नौकरी

कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि श्रम एव रोजगार विभाग कुल्लू अपने सत़त प्रयासों से बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र मे रोजगार दिलाने हेतु रथ मैदान ढालपुर मे 24, जून-2022 को प्रात: 11बजे से सांय 4बजे तक रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है।
इस मेले मे निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा पांचवीं पास से लेेकर स्नातक व आई.टी.आई. डिप्लोमा होल्डरों को नौकरियां प्रदान की जायेगी। पात्र व इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाणपत्रों की एक-एक प्रति व तीन पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ सहित इस मेले में भाग लेकर सुनहरे अवसर का लाथ आवश्य उठायें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902-222522 या 7807236019 पर सम्पर्क कर सकते है।