बिलासपुर : मतदाता सूची को लेकर आपत्ति है तो यहां कराएं दर्ज
बिलासपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पंकज रॉय ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पंचायत स्तर पर बिलासपुर जिला में पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों के अपडेशन के कार्य की समयावधि 31 मई, 2022 निर्धारित की गई थी तथा राज्य निर्वाचन आयोग ने उक्त कार्य के उपरांत तैयार प्रारूप पर आक्षेप एवं आपतियां लेने हेतु मतदाता सूचियों के प्रारूप के प्रकाशन के सम्बंध में अधिसूचना जारी की गई जिसकी अनुपालना में इस कार्यालय द्वारा सम्बन्धित खंण्ड विकास अधिकारियों को पुर्नरीक्षण अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिन नए मतदाताओं द्वारा 18 वर्ष पूर्ण कर ली है, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने के सम्बंध में पात्रता एक जून,2022 तक निर्धारित की गई है।
इस सन्दर्भ जन साधारण को सूचित किया जाता है की वे सम्बन्धित पंचायत सचिवों के माध्यम से अपनी आपतियां एवं आक्षेप पुर्नरीक्षण अधिकारी एवं खंण्ड विकास अधिकारी के समक्ष 4 जून से 13 जून,2022 तक प्रस्तुत करें। 13 जून के उपरांत यदि कोई आपतियां एवं आक्षेप हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के समक्ष प्रारूप -2,3 व 4 पर भर कर दिनंाक 30 जून,2022 से पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं।