सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊनाः डीसी ने किया जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन

ऊना। सुव्यवस्थित मतदाता सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के सफल क्रियान्वयन के लिए एक्शन प्लान, रणनीति व मतदाता जागरुकता कार्य की निगरानी के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी इस कोर कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि उच्च शिक्षा उपनिदेशक सदस्य एवं जिलास्तरीय स्वीप के नोडल अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी सदस्य एवं दिव्यांगजनों हेतु जिला नोडल अधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, जिला सूचना अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी, नेहरु युवा केन्द्र के जिला यूथ कॉर्डिनेटर, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय ऊना के एनएसएस समन्वयक व कंप्यूटर साईंस के सहायक प्रवक्ता सहित ट्रिब्यनू व प्रसार भारती के संवाददाता राजेश शर्मा और न्यूज 18 के संवाददाता अमित शर्मा को समिति के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि चुनावों से पूर्व मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने के लिए समिति सदस्यों द्वारा आपसी परामर्श व समन्वय के साथ नीति निर्धारण करके स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी-अपनी भूमिका अदा करनी होगी।banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button