अजब : दूल्हा बारात में नहीं ले गया तो दोस्त ने 50 लाख की मानहानि का नोटिस भेजा
हरिद्वार। पहले दोस्त को और दोस्त के परिचितों को शादी में बुलाया गया, फिर बारात में ले जाने के बजाये उन्हें बारात में आने से मना कर दिया। इससे दोस्त को काफी आघात पहुंचा है। दोस्त ने इससे आहत होकर दूल्हे को पचास लाख की मानहानि का नोटिस भेजा है। दोस्त ने दूल्हे से माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना है।
जानकारी के अनुसार देवनगर कनखल निवासी शिकायतकर्ता चंद्रशेखर ने अपने दोस्त रवि निवासी आराध्या कॉलोनी बहादराबाद को नोटिस भेजा है। नोटिस में बताया गया कि चंद्रशेखर और रवि की आपस में मित्रता है। रवि का विवाह धामपुर निवासी युवती से तय हुआ था। 23 जून 2022 में रवि की बारात जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश जानी थी।
चंद्रशेखर का कहना है कि दोस्त रवि ने बारात में चलने के लिए निमंत्रण भेजा था। शिकायतकर्ता ने रवि के कहने पर मोना, काका ,सोनू, कन्हैया, छोटू ,आकाश इन सभी लोगों को शादी के कार्ड बांटे और शादी में चलने का आग्रह किया था। सभी लोग बारात में चलने के लिए तय तिथि को चंद्रशेखर के साथ करीब पांच बजे शाम रवि के घर पर पहुंचे। यहां पता चला कि बारात धामपुर के लिए जा चुकी है।
इस पर चंद्रशेखर ने रवि से जानकारी ली। आरोप है कि रवि ने उन्हें बताया कि सभी लोग बारात लेकर जा चुके हैं।आरोप है कि रवि ने चंद्रशेखर को बारात में शामिल नहीं होने की बात कहकर वापस चले जाने को कहा। चंद्रशेखर के कहने पर जो परिचित उसके साथ आए थे उन्हें इस बात से दुख पहुंचा। दावा है कि इस घटना से चंद्रशेखर की छवि को नुकसान पहुंचा। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि जानबूझकर रवि ने चंद्रशेखर की मानहानि की और रवि ने फोन पर खेद प्रकट भी नहीं किया।