अपराध/हादसे
Trending

नशेड़ी युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दी भाभी

रोहडू। उपमंडल रोहडू की बशला पंचायत के मलखून टीर में एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। जहां एक नशेड़ी युवक ने रविवार सुबह के समय कजन भाभी की हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब सुबह के समय युवती टोली से घास लेने के लिए गई थी। रास्ते मे युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घात लगाकर खड़ा था।और  जैसे ही उसने कुल्हाड़ी से

वार करने की कोशिश की।तब बीच बचाव के युवती का ससुर आया, लेकिन युवक ने युवती के ससुर को धक्का देकर खेत से निचे गिरा दिया। इसके बाद युवक ने कजन भाभी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किए और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीपीओ रोहडू चमन लाल ने बताया कि युवती की हत्या मे संलिप्त युवक अभिषेक नेगी की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित कर मौके पर भेज दी हैं। युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर दिया जाएगा। पुलिस ने इस संबध जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button