HP : शिमला में पति ने पत्नी को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार, ये रही वजह

शिमला। राजधानी शिमला में पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला के मर्डर का मामला सामनेआया है। महिला के पति ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया।
अहम बात है कि आरोपी को पुलिस ने 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। वह साथ लगते समरहिल के जंगल में छिपा हुआ था एसएचओ बालूगंज दीपक ठाकुर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार लिया है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि पत्नी उसकी बात नहीं मानती थी। पुलिस से के मुताबिक दोनों पति पत्नी शिमला के समरहिल अंदेड़ी में मजदूरी का काम करते थे। देर शाम करीब को पुलिस को सूचना मिली की कमरे में महिला का शव पड़ा है। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की महिला की हत्या की गई है। मृतक महिला का नाम पुष्पिता उराव हैं। जबकि आरोपी की पहचान नेमल उराव के तौर पर हुई हैं। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।