अपराध/हादसे
हिमाचल में यहां दुकान से चरस की बड़ी खेप बरामद
कांगड़ा। हिमाचल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन हर दिन नशा तस्करी का कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। कांगड़ा के बैजनाथ में पुलिस ने एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक दुकान में दबिश दी।
यह भी पढ़ें:-हिमाचलः फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट
इस बीच जब टीम ने दुकान की तलाशी ली तो उन्हें वहां से 1 किलो 621 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।