सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, एक गंभीर घायल

शिमला। ठियोग में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई , जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। शिमला में ठियोग के तहत पड़ने वाले लीलपुल के पास एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे का शिकार हुई पिकअप सेब से लदी थी। दुर्घटना में पिकअप सवार दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और घायल को खाई से निकाला गया। घायल को नाजुक हालत में आईजीएमसी रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पिकअप में दो सगे भाइयों समेत 3 लोग सवार थे। वे पिकअप में सेब लादकर चौपाल से फल मंडी शिमला की ओर जा रहे थे। तड़के करीब 3:00 बजे लीलपुल में पेट्रोल पंप के पास पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों ने वाहन गिरने की आवाज़ सुनकर पुलिस को हादसे की सूचना दी।
इस दुर्घटना में मारे गए दो सगे भाइयों की पहचान प्रताप सिंह और अनूप सिंह पुत्र के रूप में हुई है। वहीं 15 वर्षीय दीपक हादसे में घायल हुआ है, वह चियोग का रहने वाला है। पिकअप को प्रताप सिंह चला रहा था।