शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

HRTC कर्मियों को मिलेगा 3% डीए, ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर मिलेंगे 1.50 लाख

शिमला। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के नवगठित निदेशक मंडल की पहली बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता तत्काल प्रभाव से जारी करने की सहमति जताई गई है।



कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर एक्स ग्रेशिया लाभ को नियमित कर्मचारी के लिए 55 हजार से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये और अनुबंध कर्मचारी के लिए एक लाख रुपये करने पर भी हामी भरी गई है।



उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 225 नई इलेक्ट्रिक बसों को जल्द सरकार निगम में शामिल करने जा रही है। इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है। इन बसों को हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर तैयार किया गया है।



वर्तमान सरकार द्वारा निगम के बेड़े में 150 नई डीजल बसें और 11 लग्जरी बसें शामिल कर दी गई हैं। इसके अलावा 60 और डीजल बसों को शामिल करने की मंजूरी भी सरकार ने प्रदान की है।



निजी क्षेत्र से संबंधित कुछ लोगों द्वारा चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की इच्छा जताई गई है। सरकार मामले पर जल्द उचित निर्णय लेगी। प्रबंध निदेशक की कैश क्रेडिट लिमिट को 60 से 100 करोड़ रुपये किया गया है।



बैठक में परिवहन निदेशक अनुपम कश्यप, एमडी एचआरटीसी संदीप कुमार सहित निदेशक मंडल के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सदस्य रणजीत सिंह राणा, राम गोपाल शर्मा, मोहिंदर संधू, धर्मेंद्र धामी, विवेक सिंह राणा, सुरजीत सिंह भरमौरी, मनमोहन कटोच, चत्तर सिंह ठाकुर मौजूद रहे। बैठक में दो सदस्य प्रदीप सूर्या व निशांत ठाकुर नहीं पहुंचे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button