शिमला/हरिद्वार। हरिद्वार से शिमला जा रही हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट (HRTC ) की बस उत्तराखंड के कवाणू में पलट गई। हादसे के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी तरह का जानी नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।
वहीं, बस सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।यह घटना आज सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि बस में कुछ खराबी के कारण यह बस पलटी है इस घटना का मुख्य कारण बस के पट्टे टुटना बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बस के पास आए व बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में सवार लोगों का कहना है कि एकाएक बस का एक टायर सड़क के किनारे बनी नाली में जा गिरा जिसके बाद बस सड़क में लुढ़क गई।