शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, हिमाचली ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई कई जिंदगियां
मंडी। मंडी जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सराज में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस खाई में गिरने से बच गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त पेश आया, जब बस शिकावरी मंडी जंजैहली बस जंजैहली से मंडी की तरफ जा रही थी। इस बीच जब बस बस जंजैहली से करीब 9 किलोमीटर दूर जैसे ही लंबाथाच की उतराई से होते हुए बाजार से होकर गुजर रही थी,
तो गाड़ी की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। बस ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को बाहरी ओर न ले जाते हुए सड़क के बाईं ओर मोड़कर किनारे पर बने एक घर से भिड़ा दिया। बताया जा रहा है कि इस टक्कर की वजह से बस में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं।