हिमाचल में 1 जुलाई से शुरू होंगी कॉलेज की परीक्षाएं, एचपीयू ने जारी की डेटशीट

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(HPU) ने स्नातक डिग्री कोर्स BA , BSC, B.COM और शास्त्री के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी कर दी है। एचपीयू (HPU) द्वारा जारी शेड्यूल के तहत इन परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से कराया जाएगा और ये करीब 6 अगस्त तक समाप्त हो जाएंगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश के 156 परीक्षा केंद्रों में कुल 35 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः हिमाचल में कल से सड़कों पर दौड़ेगी प्राइवेट बसें
इसके साथ ही एचपीयू(HPU) ने बीएचएम, बीटेक और बीवॉक के ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परीक्षा शेड्यूल को एचपीयू की आधिकारिक वेबसाइट https://hpuniv.ac.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी इसमें किसी तरह की आपत्ति होने पर इसे विवि में दर्ज करवा सकते हैं। परीक्षा का यह शेड्यूल 21 जून को फाइनल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेटशीट को लेकर लगातार वेबसाइट देखते रहें , इसमें बदलाव संभावित है।