हमीरपुर। शादी समारोह में गए एक व्यक्ति का शव नाले से मिला है। घटना पुलिस थाना सदर के एरिया की है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई , इसकी अभी तक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
जानकारी अनुसार खुहाल गांव निवासी संजू (46) अमरोह गांव गया हुआ था। यहां वह स्कूटी पर सवार होकर एक शादी समारोह में गया था। जब व्यक्ति शादी समारोह से वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने व्यक्ति की तलाश शुरू की और तो उसका शव नाले में अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने व्यक्ति के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसएचओ सदर निर्मल सिंह ने पुष्टि की है।