HPBOSE: 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, 92.7 फीसदी विद्यार्थी पास, यहां देखें अपना रिजल्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा की। इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92.7 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटhttp://hpbose.org पर जारी किया गया है। जिन विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 1,00,799 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। 702 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट कैटिगिरी में रखा गया है। पिछले साल 2020 में बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 76.07 फीसदी रहा था। इस साल 3,679 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभ्यर्थी 12 वीं कक्षा का रिजल्ट अपने रोल नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://hpbose.org पर संपर्क किया जा सकता है। बता दें कि बोर्ड ने इस साल कोरोना वायरस की वजह से बाारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। 12वीं कक्षा का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए तैयार किया गया है।