
मंडी। सुंदरनगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि रात को ही दोनों में मारपीट हो गई। पति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनको आधी रात को जमकर पीटा। इसमें उनको गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता गांव लोअर घाघणु निवासी व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि 20-21. अप्रैल की मध्यरात्रि उसकी पत्नी ने इसके साथ मारपीट की। इस कारण से उसे चोटें आई हैं । दिनाँक 22.04.2022 को चिकित्सा अधिकारी द्वारा चोट की किस्म के गम्भीर होने की पुष्टि की गई है । पुलिस ने बताया कि अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
दूसरी ओर तडौ़न निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति ने उसको पीटा, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।