धमाके के बाद घर में लगी आग, छह बच्चों सहित 10 प्रवासी झुलसे
मंडी। रामनगर में किराए के कमरों में रह रहे दो प्रवासी परिवारों के क्वार्टर में धमाके के बाद लगी आग में दस प्रवासी झुलस गए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। चार बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई रैफर किया गया है, जबकि छह अन्य लोगों का ईलाज नेरचौक मेडिकल कालेज में चला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी शहर के रामनगर में सुबह साढे़ नौ बजे के लगभग एक जोरदार धमाका हुआ है, जिसके बाद एक घर की दूसरी मंजिल के ऊपरी दो कमरों में आग लग गई। गनीमत यह रही कि सिलेंडर नहीं फटा और आग आसपास के भवनों में नहीं पहुंची। वहीं हादसे में जहां दस लोग झुलस गए हैं। वहीं उनका सारा सामान, टीवी, फ्रिज, खाने-पीने की वस्तुएं, बैड, रजाई, गद्दे, कपडे़ और अन्य कीमती सामान भी जल कर राख हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने समय रहते आग पर काबू पाया, जबकि घायल बच्चों को रामनगर के पूर्व पार्षद विशाल ठाकुर ने सही समय पर अस्पताल पहुंचाया। मंडी शहर में रेहड़ी-फड़ी पर काम करने वाले प्रवासी व्यापारी सगे भाई राकेश कुमार और योगेश कुमार अपने परिजनों के साथ रामनगर में रहते हैं।
सुबह अचानक इनके कमरों में धमाके के बाद आग लग गई और आसपास के घरों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग में झुलसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय लोगों व एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। आग लगने से झुलसे घायलों की पहचान योगेश कुमार पुत्र राय सिंह, उसकी पत्नी रीता कुमारी, चार वर्ष के दो बेटे आनंद व आठ वर्ष की बेटी ममता शामिल हैं, जबकि दूसरे परिवार में राकेश कुमार पुत्र राय सिंह, उसकी पत्नी वेदवंती, आठ वर्ष का बेटा शिवम, पांच साल की बेटी शिवानी और अढ़ाई वर्षीय बेटा सत्यम शामिल हैं। घायल बच्चों में शिवानी, अंशुल, आनंद और सत्यम को पीजीआई रैफर किया गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग कैसे लगी, इस बात की जांच की जा रही है।