Video : खड़ाहन में मकान जमींदोज, नुकसान का जायजा लेने पहुंचे सीएम सुक्खू
शिमला। शिमला जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र खड़ाहन में आपदा से लोग परेशान हैं। खड़ाहन पंचायत में अब तक 16 घर जमींदोज हो गए, जबकि लगभग 50 घरों को नुकसान हुआ है। अकेले खड़ाहन बाजार में 8 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 20 से 22 मकानों में दरारें आ गई हैं।
घर नहीं या सपने बिखर गए किसी के,,#शिमला ज़िले के ननखड़ी के खड़ाहन में 3 मंजिला मकान कुछ ही सेकण्ड में हुआ धराशाई,, मकान को पहले ही खतरा देखते हुए करवाया गया था खाली,,,@PoliceShimla @DC_Shimla @CMOFFICEHP @HP_SDRF pic.twitter.com/CWRMKt5bFw
— Reshma Kashyap (@ReshmaKashyap1) July 20, 2023
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दोपहर बाद शिमला जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र खड़ाहन में भारी बारिश से हुई तबाही देखने पहुंचे।
स्थानीय लोग इस तबाही के लिए लोक निर्माण विभाग को दोषी ठहरा रहे हैं, क्योंकि लोगों के घरों से पीछे सड़क का पानी सालों से इकट्ठा हो रहा था। इसकी निकासी के लिए ड्रेनेज और कलवट लगाने के लिए स्थानीय लोग 12-15 सालों से से पत्राचार कर रहे हैं। खड़ाहन पंचायत में जमीन धंसने से कई लोगों से उनका आशियाना हमेशा-हमेशा के लिए छिन गया है। ऐसे लोग अब टेम्परेरी शेड या दूसरों के घरों में रातें बिता रहे हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू के खड़ाहन दौरे से स्थानीय लोगों को कुछ आर्थिक मदद की आस बंद गई है। ठियोग-कुमारसैन के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगह पूरे के पूरे गांव और शहर ही उजड़ गए। खड़ाहन में भी ऐसी ही तबाही हुई है। इसलिए राष्ट्रीय आपदा घोषित करना जरूरी है। इसमें कोई राजनीतिक भेदभाव नहीं होना चाहिए।