घुमारवीं। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन बिलासपुर जिला के घुमारवीं इकाई की बैठक प्रधान रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में घुमारवीं में संपन्न हुई ।इस बैठक में चीफ इंजीनियर एचएस चंदेल एवं आर पी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है ।बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान सुखराम उप प्रधान रूप लाल शर्मा सचिव केएल शर्मा मदन लाल राणा दिला रामराव गंगा प्रसाद ने पेंशन की लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की व संघ द्वारा किए गए कार्यों का विशेष उल्लेख किया गया तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जोर दिया गया ।पेंशन के मुख्य मांगों में 65-70 व 75 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके पेंशनरों को मिलने वाले पेंशन भत्ते 5 ,10 व 15% को मूल पेंशन में समायोजित करने ,पंजाब की तर्ज पर बिजली बता एलटीसी व पेंशन को आयकर से मुक्त करने का सरकार से अनुरोध किया । सभी पेंशन में राज्य सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन से राज्य कार्यकारिणी की शीघ्र बैठक बुलाने का आग्रह किया। बोर्ड द्वारा खाली पदों को शीघ्र भरने व विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चले इसके लिए शीघ्र समाधान करने का भी आग्रह किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान रामलाल शर्मा ने पेंशन दिवस पर सभी पेंशन को बधाई दी व इसके आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया । पेंशन को उपहार ना परितोषिक उदारता बल्कि कर्मी व अधिकारी ने जो देश प्रदेश मे सेवाएं लंबे समय तक दीहै पेंशन उनका अधिकार है ।2003 के बंद नियुक्त कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए ताकि बे भी बुढ़ापे में समान जनक जीवन जी सकें ।।इस बैठक में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके 13 पेंशनरों को सम्मानित किया गया है।
Back to top button