रोटरी सोलन ने बचाई जान, 4 साल की बच्ची के दिल में छेद निशुल्क किया ऑपरेशन
ओच्छघाट की रहने वाली दीक्षिता नाम की लड़की की सर्जरी फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में हुई।
सोलन। मानवता की सेवा में सर्मपित होकर कार्य कर रहे रोटरी क्लब सोलन के प्रयासों से एक मासूम बच्चे की जान बच गई। गौरतलब है कि चार वर्षीय बच्चे के दिल में छेद होने की जानकारी पर क्लब द्वारा तुरंत बच्चे का रोटरी क्लब चंडीगढ़ के हार्टलाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत फ़ोर्टिस अस्पताल मोहाली चंडीगढ़ मैं आपरेशन कराया गया |
रोटरी क्लब सोलन के अध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची दीक्षिता चंडीगढ़ में आपरेशन के बाद परिवार सहित सोलन लौट आयी है। चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक समय से आपरेशन हो जाने पर अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है ।
समाजसेवी सोच के साथ साथ मानवता की सेवा के लिए क्लब कटिबद्धता के साथ कार्य करता रहा है, जोकि सदैव जारी रहेंगे। दीक्षिता के पिता राकेश जो की अत्यंत दुर्बल आय वर्ग से आते हैं ने बताया की वह चाह कर भी अपने बालिका का उपचार नहीं करा पाते। रोटरी क्लब द्वारा जितने कम समय में इतने अच्छे हॉस्पिटल में दीक्षिता का उपचार करा कर बच्ची को नया जीवन दिया उसके लिए उसका परिवार रोटरी सोलन का जीवन भर आभारी रहेगा और बताया की जब वह महज 2 साल की थी तो डॉक्टरों को उसके दिल में छेद (वीएसडी- वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट) का पता चला वीएसडी हृदय के दो निचले कक्षों को अलग करने वाली दीवार में एक छेद है। सामान्य विकास में, भ्रूण के जन्म से पहले कक्षों के बीच की दीवार बंद हो जाती है, ताकि जन्म के समय, ऑक्सीजन युक्त रक्त को ऑक्सीजन-रहित रक्त के साथ मिश्रित होने से रोका जा सके। जब छेद बंद नहीं होता है, तो इससे हृदय पर अधिक दबाव पड़ सकता है या शरीर को ऑक्सीजन कम मिल सकती है। इस मौके पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर मनीष तोमर, सचिव डॉ कमल अटवाल, जितेंदर भल्ला, अरुण त्रेहन, मनोज कोहली आदि मुजूद रहे।