हिमाचल
नगर परिषद हमीरपुर के चुनाव की सूचना जारी
हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर के चुनाव की सूचना जारी कर दी गई है। परिषद के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने चुनाव कार्यक्रम की सूचना जारी करते हुए बताया कि हमीरपुर के कुल 11 वार्डों के लिए नामांकन पत्र 24, 26 और 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से आरंभ होगी। 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार स्वयं या अपने प्रस्तावक के माध्यम से नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन नामांकन वापसी की समय अवधि के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी कर दिए जाएंगे। 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा।