हिमाचल के नदी-नाले फिल्मी दुनिया की तरह खूबसूरत नहीं, बेवजह रुख न करें पर्यटकः अयान शर्मा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जिस प्रकार का मानसून का कहर जारी है वही इंसानी जीवन बिल्कुल अस्त व्यस्त हो चुका है इसी बीच कुल्लू के मदनलाल शर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष अयान शर्मा ने हिमाचल में भारी बारिश से हो रहे हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बरसात के मौसम के दौरान नदी नालों के नजदीक जाना जानलेवा हो सकता है पर्यटकों को नदी के पास नहीं जाना चाहिए।
अपनी जान के बचाव के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं, बरसात के मौसम में हिमाचल के नदी नाले फिल्मी दुनिया की तरह खूबसूरत नहीं है। इसलिए पर्यटकों को भी अपनी जान की परवाह करते हुए नदी के नजदीक नहीं जाना चाहिए। अयान ने कहा कि आप अपने जीवन को जोखिम में क्यों डाल रहे हो। जब आप जानते हैं कि हिमाचल में मानसून फिल्म सेट बारिश शॉट जितना प्यारा नहीं है, नदी के बिंदुओं से दूर रहें, इस प्रकार के हादसों में जब कोई बस गिरती है तो वह बहुत मुश्किल से मिलती है। तो हम इंसान कैसे मिलेगें। हम प्रवाह को क्या और कैसे संभाल पाएंगे।