सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
हिमाचल का पहला दिव्यांगजनों हेतु नेशनल करियर सर्विस सेंटर ऊना में जल्द होगा तैयार
ऊना। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज अधिकारियों के साथ ऊना की चंद्रलोक कॉलोनी में दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे नेशनल करियर सर्विस सेंटर के भवन का निरीक्षण किया। ऊना शहर की चंद्रलोक कॉलोनी में 3.8 एकड़ भूमि पर बन रहे इस भवन पर 48.94 करोड़ रूपये की लागत आएगी। अब तक भवन का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष कार्य को इस साल के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि इस केंद्र में हिमाचल प्रदेश में 15 से 50 वर्ष के दिव्यांगजनों के लिए सुविधा होगी। यहां उनके जीवन स्तर की गुणवत्ता को बढ़ाकर समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण एवं पुनर्वास की सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश में दिव्यांगों हेतु एकमात्र नेशनल करियर सर्विस सेंटर है, जिसमें पूर्णतया बाधा रहित रैम्प एवं दो लिफ्ट निर्मित होंगी। इस सेंटर में 40 पुरुष एवं 20 महिला प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था होगी। इसके अलाव पांच मुल्याकंन कार्यशालाएं, आठ कौशल विकास कार्यशालाएं, लगभग 100 लोगों के बैठने हेतु पूर्णतया
वातानुकूलित सेमिनार हाल, सौर ऊर्जा से संचालित परिसर, पूर्णतया वातानुकूलित पुस्तकालय व अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब तथा दिव्यांगों के लिए ब्रेल एवं संकेत लिपि द्वारा मार्गदर्शित परिसर का निर्माण किया जा रहा है।इस अवसर पर केंद्र प्रमुख डॉ बीके पांडे, सीपीडब्ल्यूडी ऐई महेंद्र कुमार मीणा, ईंजीनियर मनोज शर्मा सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।