हिमाचली गायिका लता पठानिया राज्य पुरस्कार से सम्मानित
कुल्लू। हिमाचली गायिका लता पठानिया को एकता मंच ने कुल्लू के पतली कुल में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में पूर्व कृषि मंत्री राजकिशन गैाड के सुपुत्र भुवनेश्वर गॉड हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि से ने हिमाचल के सभी नामी ग्रामी गायकों को सम्मानित करते हुए कहा कि गाना गाना एक कला है। यह कार्य सबके बस का नहीं होता लेकिन जो लोग इस क्षेत्र में शौक रखते हैं वे बहुत बड़ा इनाम कमाते हैं । लता पठानिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि बहुत कम समय से उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छी जगह बनाई है ।
उन्होंने कहा कि 6 साल के अरसे में करीब 40 हिमाचली गाने जिनमें पहाड़ी, पंजाबी व कई प्रकार के भजनों का अपने स्वरों से उन्हें अलंकृत किया है। जिनमें कोयल कुके, बंजारा, भला साधु जोगिया, मेरे गणपति बप्पा मेहर कराे सहित अनेको भजन गाकर कई बार कई संस्थाओं से इनाम प्राप्त किए हैं । लता पठानिया निजी क्षेत्र में काम करती है तथा सामाजिक क्षेत्र में कई संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं वहीं दो बार पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के हाथों स्वच्छता पुरस्कार भी ले चुकी है। हिमाचलो री शान सम्मान लेकर उन्होंने एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज का आभार व्यक्त किया वहीं ऐसे कार्यक्रमों को एक प्रेरणा स्रोत बताया। इस मौके पर बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्स्ना जैन, एंटी करप्शन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीरा आचार्य ,सह संपादक लाइट ऑफ नेशन पंजाब मोहन हंस, बेटियां फाउंडेशन के प्रबंधक प्रांजल जैन सहित पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।