दिल्ली में हिमाचली मिलन आयोजित
दिल्ली। दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने हिमाचल मित्र मण्डल ,हिमाचल मण्डी जन कल्याण सभा और हिमाचल सभा कर्मपुरा के तत्वाधान में राजधानी क्षेत्र में रहने बाले मूल हिमाचलयों के ब्यापक जन हित के मुद्दों पर ब्यापक चर्चा करने के लिए “हिमाचली मिलन “का आयोजन जय ज्वाला मन्दिर कर्मपुरा में किया गया किया। हिमाचल भवन दिल्ली में डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर श्री पंकज शर्मा इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे। हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली (रजि.) के मुख्य संरक्षक श्री किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से हिमाचलियों का यह पहला सामूहिक मिलन था, जिसमे सबसे पहले सैर उत्सव की पूजा की गई।
तथा युवा बच्चों से सामूहिक हवन पाठ करवाया गया। इस मौके को हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए पहाड़ी धाम का आयोजन किया गया जिसमे धाम के सभी रसोइये हिमाचल के मण्डी क्षेत्र से बुलाये गए तथा इसमें बिशुद्ध रूप से हिमाचली ब्यंजन ही परोसे गए तथा लगभग एक हज़ार लोगों के जमीन पर बैठ कर परम्परागत पाँत में खाना खाया। इस अवसर पर पहाड़ी गानों और नाटी का आयोजन भी किया गया जिससे माहौल खुशनुमा हो गयाइस आयोजन में कोरोना महामारी से अपनी जान गंबा चुके पहाड़ियों को याद किया गया तथा उन्हें भाब बीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई।