हिमाचल के युवक की मोहाली में नशे की ओवरडोज़ से मौत

मोहाली। मोहाली में नशे की ओवरडोज से मंडी के एक युवक की मौत होने की खबर मिली है। मृतक की पहचान नहरा, जिला मंडी निवासी युवक के रूप में हुई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतक जीरकपुर-पटियाला रोड पर स्थित लक्की ढाबे के नजदीक एक किराये के घर में रहता था। जब नवीन के पड़ोसियों ने उसे शुक्रवार सुबह घर की सीढ़ियों पर बेसुध पड़ा हुआ देखा तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया, परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जांच के बाद का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल डेराबस्सी की मार्चरी में रखवा दिया है और मृतक के स्वजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवीन शादीशुदा था।