बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

पीएम मोदी के स्वागत के लिए बिलासपुर में उमड़ा जनसैलाब, देखिये Video

बिलासपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए महर्षि वेदव्यास जी की तपोभूमि बिलासपुर तैयार है। लुहणू मैदान में एक भव्य मंच तैयार किया गया जहां से मोदी राज्य की जनता को अपना संदेश देंगे और चुनावी शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए बिलासपुर में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से राज्य की जनता को समर्पित किया जा रहा है। मोदी को देखने व स्वागत के लिए जनता उत्सुक है। मंगलवार को जेपी नडडा ने सीएम व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ सर्किट हाऊस बिलासपुर में काफी समय तक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की और इसके बाद एम्स का विजिट कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नडडा ने लुहणू मैदान पहुंचकर मंच व पंडाल का बारीकी से निरीक्षण किया और अफसरों व पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।


नड्डा सुबह के समय विजयपुर स्थित आवास पर थे और सीएम भी सुबह ग्यारह बजे बिलासपुर के सर्किटहाऊस पहुंचे जहां सीएम ने प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से कार्यक्रम की तैयारियों पर फीडबैक लिया। यहां बता दें कि डेढ़ सौ बैड क्षमता के साथ एम्स की आईपीडी सेवाओं का शुरू किया जा रहा है जिसका विधिवत शुभारंभ पीएम करेंगे। इसके साथ ही हाइड्रो कॉलेज का उदघाटन करेंगे और पिंजौर नालागढ़ फोरलेन व मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button