हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। बुधवार को रातभर ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी में सबसे अधिक बर्फ गिरी है और पहाड़ बर्फ से लद गए हैं। ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात, निचले व मध्यम क्षेत्रों में बारिश हुई है। गुरुवार को सुबह की शुरुआत भी बूंदाबांदी और घने बादलों के साथ हुई। हालांकि, कुछ इलाकों में धूप खिली है। वीरवार शाम से दोबारा मौसम में बदलाव होगा और अब 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फहबारी की संभावना है।
इससे पहले, बुधवार रात को मनाली में 8 एमएम बारिश हुई है। वहीं, डलहौजी में 7 और धर्मशाला में छह एमएम पानी बरसा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना व्यक्त की है, लेकिन ठंड का प्रकोप बना रहेगा। लाहौल-स्पीति के उदयपुर में 7।5, गौंदला में छह व केलंग में छह सेंटीमीटर तथा रोहतांग में एक फीट व अटल टनल में चार इंच हिमपात हुआ है। रात को और बर्फबारी हुई है।
शिमला में न्यूनतम पारा 10।4 और अधिकतम 17।0 डिग्री, मंडी के सुंदरनगर में 7।3, 18।3, कुल्लू के भुंतर में 2।0, 16।0, किन्नौर के कल्पा में 2।0, 8।9, धर्मशाला में 8।2, 13।2, ऊना में 9।7, 23।7, केलांग में -1।4, 1।5 डिग्री और मनाली में 6।0 और 11।0 पारा दर्ज हुआ है। हिमाचल में दो दिन फिर से मौसम खराब रहेगा। 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में 13 दिसंबर को भी बारिश-बर्फबारी की संभावना है।