सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Himachal: शादी का माहौल मातम में बदला, सड़क हादसे में युवक की मौत
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उपमंडल कसौली के सुबाथू में एक बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की जान चली गई। इस हादसे में 21 वर्षिय युवक की जान चली गई। जान गंवाने वाले युवक की पहचान हेम चंद (21) पुत्र कृष्ण चंद निवासी धनेरी हरिपुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि हेम चंद के घर पर भी उसके बड़े भाई के विवाह समारोह का जश्न मनाया जा रहा था, ऐसे में छोटे बेटे के मौत की खबर से परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी।उधर, सुबाथू चौकी के आईओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। व पुलिस मामले की जांच कर रही है।