सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
हिमाचलः तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत
सोलन। हिमाचल के जिला सोलन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कालूझिंडा स्थित अटल शिक्षा कुंज में महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा की सड़क हादसे में जान चली गई। जानकारी के मुताबिक छात्रा विश्वविद्यालय से
अपनी कक्षाएं लगाने के बाद अपने घर के लिए बस पकड़ने के लिए निकली थी। जैसे ही वह गेट से बाहर मुख्य मार्ग पर आई तो दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवती मौके पर ही बेसुध हो गई। इसके बाद उसे इसी हालत में रामपुर जंगी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। एएसपी नरेंद्र कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा टैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज करने के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।