हिमाचल में बड़ा हादसाः सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

चंबा। चंबा-जुम्महार- अगाहर संपर्क मार्ग पर कार के गहरी खाई में जा गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल तीन युवक सवार थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन ने परिजनों को फौरी राहत राशि प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को धडोग मोहल्ले के युवक कार्तिक सूर्या , मोहित व पूर्व कार में सवार होकर जुम्महार से वापस चंबा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लुडडू के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार में सवार पूर्व ने मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में कार्तिक सूर्या व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को उठाकर वाहन के जरिए उपचार हेतु मेडिकल कालेज भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। मगर मेडिकल कालेज में मोहित ने भी घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया।