
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिला मुख्यालय नाहन के समीपवर्ती क्षेत्र खजूरना विक्रमबाग में मारकंडा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम चार युवक मारकंडा नदी में नहा रहे थे इसी दौरान अचानक दो युवक गहरे पानी में डूब गए ।बताया जा रहा है। नाहन शहर के चार युवक घूमने खजूरना मारकंडा नदी की ओर निकले थे।
ये सभी विक्रमबाग मार्ग पर मारकंडा नदी के एक कुंड के समीप नहाने के लिए नदी में उतर गए। इस दौरान दो युवक तो नहाने के बाद बाहर आ गए, परंतु नाहन शहर के दो युवक गहरे कुंड की ओर नहाते-नहाते चले गए। दोनों युवक काफी समय तक वहां नहाते रहे और फिर वहीं कुंड में डूब गए।
जब तक युवकों को पानी से बाहर निकाला गया, बहुत देर हो चुकी थी
स्थानीय लोगों को जैसे ही युवकों के नदी में डूबने का पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला
गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल ने बताया कि नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है।