हिमाचलः राशन डिपो से सामान घर ले जा रहा था युवक, पैर फिसला नदी में जा डूबा

मंडी। हिमाचल के मंडी जिले में एक हादसा पेश आया, जहां 21 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रेमलाल राशन डिपो से खाद्य सामग्री लेकर घर की ओर जा रहा था। और अचानक नदी पार करते समय उसका पांव फिसला और वह नदी में जा गिरा। जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे राशन डिपो की दुकान में देखने के लिए गए। इसी दौरान उन्होंने देखा कि नदी के पास कुछ सामान पड़ा हुआ था। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो प्रेमलाल नदी में मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय प्रेम लाल पुत्र स्वरूप चंद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। व पुलिस मामले की जांच कर रही है।