कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
हिमाचलः युवक फिसलकर गहरी खाई में गिरा, मौके पर ही टूट गई सांसे
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक युवक गहरी खाई में जा गिरा, जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र धर्मचंद निवासी गांव व डाकखाना खोखन जिला कुल्लू के रूप में हुई है। बता दे कि कुल्लू के पतलीकूहल के समीप सुंदरी बाग में पांव फिसलने से एक युवक 150-200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। गहरी खाई में गिरने के कारण युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।