शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
हिमाचलः गाड़ी में अंगीठी रखकर सो रहे ड्राइवर की दम घुटने से मौत
शिमला। शिमला में एक चालक की दम घुटने से मौत हो गई है। बताया गया कि ड्राइवर गाड़ी में अंगीठी रखकर सो गया और यही उसकी मौत का कारण बन गया। वहीं पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय सुवेंद्र चौधरी पुत्र लक्ष्मण सिंह चौधरी गांव पुठा डाकघर हलदौर तहसील व जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश टैक्सी चालक था। बताया जा रहा है कि वह गाड़ी में देहरादून से पर्यटकों को घुमाने के लिए शिमला आया हुआ था। रात को पर्यटकों को होटल में छोड़कर वह गाड़ी में सोने के लिए चला गया। सुबह गाड़ी में ही वह मृत पड़ा था। हालांकि, पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में भी मौत के कारणों का पता लगा रही है, लेकिन प्राथमिक दृष्टि में मौत का कारण अंगीठी की गैस लगना माना जा रहा है।