बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत राज्य के हर पात्र व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक लगाने के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहली खुराक लगा चुके लोगों को दूसरी खुराक लगाने के लिए एसएमएस कर सूचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत दो दिनों में 8,45,378 पात्र लोगों को कोविड-19 वैैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए एसएमएस भेजे गए हैं। कोविड-19 वैैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए 30 नवम्बर, 2021 की समय सीमा निर्धारित की गई है, जिसके अन्तर्गत पात्र लोगों को दूसरी खुराक लगवाने के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है ताकि दूसरी खुराक लगाने के लक्ष्य को भी निर्धारित समय में हासिल किया जा सके।

Back to top button