कर्मचंद धीमान चुने हिमाचल परिवहन प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन बिलासपुर के अध्यक्ष
घुमारवीं। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन बिलासपुर की बैठक राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान रणवीर सिंह चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में जिला बिलासपुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया वह उन्हें पदभार सौंपा गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर कर्मचंद धीमान को सर्वसम्मति से चुना गया है व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोधा राम शर्मा कुन्नू राम ठाकुर ,उपप्रधान लेख राम चंदेल उपप्रधान ध्यान सिंह ठाकुर रतन लाल ठाकुर दिलबर सिंह, मुख्य सलाहकार नत्थू राम ठाकुर महासचिव श्रवण कुमार , सचिव दौलत राम ठाकुर कोषाध्यक्ष इंद्रपाल चौहान, कोषाध्यक्ष प्रीतम धीमान प्रेस सचिव संतराम संगठन सचिव रमेश चंद्र कानूनी सलाहकार श्यामलाल किशोरीलाल मार्गदर्शक पवन शर्मा को बनाया गया है। इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान रणवीर चंदेल ने बताया कि मुख्य कार्यलय से पेंशनर्ज को देय भक्तों के लिए फाइल सचिवालय वित्त विभाग को जा चुकी है उम्मीद है कि पेंडिग देय भतों का भुगतान भी शीघ्र हो जाएगा।हमारी मुख्य मांग परिवहन पैशनर्ज को सरकारी खजाने से पेंशन देने का प्रावधान करें तथा बजट में डाला जाए और हर महीने की पेंशन एक तारीख को मिले जैसे कि सरकारी कर्मचारियों को मिलती है ।प्रदेश सरकार पेंशनर्ज की तरह 65,70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर को 5 ,10 व 15% पेंशन अलांउस दिया जाए। जुलाई 2015 से आज तक रोके गए डीए, एरियर का भुगतान एकमुश्त किया जाए ।छठे वेतन आयोग की सिफारिशें राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की तर्ज पर एक समान रूप से एक समय पर लागू की जाए ताकि परिवहन पेंशन को भी बढ़ी हुई पेंशन के साथ भुगतान किया जाए ।प्रदेश सरकार व प्रबंधक से पेंशनर्स को देय भतों जैसे लीव एंड कैशमैंट सहित अन्य भत्तों का भुगतान सेवानिवृत्ति के दो माह के अंदर करने की मांग की गई है ।