मंडी। मंडी लोकसभा उप चुनाव में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा मंडी जिला में लगाए गए सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के अधिकारी दिल राज सिंह ने मंडी पहुंच कर गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। दिल राज सिंह पंजाब कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। निर्वाचन अधिकरी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोग चुनाव प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत सीधे पर्यवेक्षक से कर सकते हैं। अरिदंम चौधरी ने कहा कि सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस दिल राज सिंह जलशक्ति विभाग के बिजनी विश्राम गृह के कक्ष नंबर 5 में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 9415436400 है। किसी भी व्यक्ति को चुनाव संबंधी कोई शिकायत हो तो वे इस नम्बर पर पर्यवेक्षक से बात कर सकते हैं। लोग उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अपनी बात कह सकते हैं।

Back to top button