दुस्साहस : घुमारवीं में सीर खड्ड पुल पर लगी शिलान्यास पट्टिका शरारती तत्वों ने तोड़ी

घुमारवीं। सीर खड्ड के पुराने पुल पर लगी शिलान्यास पट्टिका को बीती रात शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता मनोहर लाल शर्मा का कहना है कि पुराने पुल से मेला ग्राउंड घुमारवीं तक बाईपास का निर्माण हुआ है।
इस बाईपास का शिलान्यास खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि शिलान्यास पट्टिका बीते कल ठीक थी। लेकिन बीती रात इस शिलान्यास पट्टिका को तोड़ दिया गया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 427 तथा पी डी पी एक्ट की धारा 3 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के कृत्यों की वो घोर निंदा करते हैं। विपक्ष विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहा है। यह उनकी बौखलाहट है।