सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा DCA और PGDCA के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

सोलन। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा डीसीए और पीजीडीसीए के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है जिसकी अंतिम तिथि 30 मई 2022 निर्धारित की गयी है। यह कोर्स निःशुल्क करवाया जाएगा। यह जानकारी विभागीय अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता डीसीए के लिए 10+2 तथा पीजीडीसीए के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। उमीदवार का हिमाचली होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि यह कोर्स हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलटीआई) के माध्यम से वर्टेक्स इंस्टिट्यूट, नजदीक डिग्री कॉलेज, राजगढ़ रोड, सोलन से करवाया जाएगा। इस कोर्स में छात्रों को टैली, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, फोटो शॉप, कोरल ड्रा, वेब डिजाइनिंग के साथ-साथ कंप्यूटर लैंग्वेज का भी ज्ञान दिया जाएगा। छात्रों को प्रतिदिन हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और प्रतियोगिता की दृष्टि से भी छात्रों को कंप्यूटर का बोध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आप दूरभाष नं. 01792-229505 और 94180-20505 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button