
ऊना। किसी अंजान व्यक्ति की ओर से दी गई चीज खतरनाक हो सकती है। इसी प्रकार की घटना ऊना में सामने आई है। इसमें एक लड़की की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, समीपवर्ती गांव लालसिंगी में अज्ञात गाड़ी सवार दपंति द्वारा दिए प्रसाद को खाने से एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। दूसरी आठ वर्षीय बच्ची को गंभीरावस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है, ताकि बच्चियों को प्रसाद देने वालों का पता लगाया जा सके। पीडि़त परिजनों का कहना है कि इनकी बच्चियां दुकान में सामान लेने गई थीं। इस दौरान एक गाड़ी में आए एक महिला व पुरुष ने बच्चियों को खाने के लिए प्रसाद दिया। इसके बाद बच्चियों की तबीयत खराब हो गई और बच्चियों को उल्टियां शुरू हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।