शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचलः प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सहकारी ऋण एवं बचत सभा सीमित का अधिवेशन
शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सहकारी ऋण एवं बचत सभा सीमित शिमला का साधारण अधिवेशन आज यहां अध्यक्ष राजेश भारद्वाज अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें सभा के पांच कोर्ट मामलों पर गहनता से विचार किया गया। कार्यकारिणी ने इन मामलों को निपटाने की प्राथमिकता का निर्णय लिया। राजेश भारद्वाज ने कहा कि सभा द्वारा अपने सदस्यों को ऋण की राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर अब आठ लाख रुपये तक की गई है। इस ऋण की समय अवधि भी पांच वर्ष से बढ़कर आठ वर्ष की गई है। अधिवेशन में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दीपावली के उपलक्ष्य पर सचिवालय में कार्यरत सभा के सभी सदस्यों को उनके जमा भागधन पर 21 प्रतिशत के हिसाब से प्रोत्साहन राशि वितरित की जायेगी। जिसमें अधिकतम मूल्य 10500 रुपये प्रति व्यक्ति प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेगी। सभा के सदस्यों को प्रोत्साहन की राशि 28 अक्तूबर, 2021 को उनके खाते में डाल दी जायेगी। इस अधिवेशन में उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन, महाप्रबन्धक पवन धारटा, निदेशक उपमन्यु वर्मा, नरेश रतन, दीपक अजय सिंह, उमेश भारद्वाज व समस्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे।