कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
हिमाचल पुलिस की बड़ी कामयाबी, व्यक्ति को डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़ा

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशा तकरीर का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन नए-नए तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है। इसी बीच पुलिस ने कुल्लू जिलें एक व्यक्ति को नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। पुलिस ने व्यक्ति से एक किलो 534 ग्राम चरस बरामदकी है। पुलिस जब पुइद के पास नाकाबंदी पर थी,तब व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने जब व्यक्ति को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 534 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय मंगल चंद निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति से चरस की खेप बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था पुलिस इसकी हर पहलू से जांच करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।